सिवनी: राम कथा के दौरान जगदगुरु रामभद्राचार्य ने सनातन धर्म के अपमान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, कहा ये…

सिवनी-  तुलसीपीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज ने बड़ा ही सियासी बयान दिया है। उन्होंने सिवनी में चल रही राम कथा के दौरान कहा कि देश में सनातन का अपमान कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी की मिली-जुली साजिश है। उन्होंने पिछले दिन की कथा के द्वारा बीजेपी का पुरजोर तरीके से समर्थन किया था लेकिन आज की कथा के द्वारा अपने भक्तों के बीच कहा कि ना में बीजेपी में हूं न ही में बीजेपी का एजेंट हूं मैं तो सिर्फ राम जी का एजेंट हूं। जो धर्म का अपमान करने वाले हैं उनको ऐसा प्रसाद दूंगा कि इनकी नानी याद आ जाएगी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अपमान पर राहुल गांधी चुप रहे। उनसे एक शब्द नहीं बोला गया। इसका मतलब कहीं न कहीं सनातन का अपमान कांग्रेस की मिली-जुली साजिश है। उन्होंने इस कथा के दौरान सभी सनातनियों से अपील की और कहा कि हिंदुओं को भारत माता की सौगंध है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में और 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें दिखा देना है कि जो सनातन धर्म का अपमान करेगा वो रसातल में चला जाएगा।

वही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन धर्म के लिए हमने अपना अपना सबकुछ छोड़ा। जब तक रामभद्राचार्य का यह सिंहासन रहेगा, तब तक सनातन धर्म का बाल भी बांका नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं लड़ रहे। चुनाव भाजपा-कांग्रेस नहीं लड़ रही है बल्कि ये लड़ाई सनातन धर्म और अधर्म की है। हमें देखना है कि कौन जीतता है, आप चिंता मत करिए हम जीतेंगे। मेरे पूर्वजों ने राम जी का नमक खाया, मैंने राम जी का नमक खाया। जब तक जीवित रहूंगा, सनातन धर्म पर आंख उठाने वालों को इतना प्रसाद दूंगा कि इनकी नानी याद आएगी। वही उन्होंने आज की कथा के दौरान सभी दलों के द्वारा बने गठबंधन पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जो इंडिया गठबंधन बना हे ये सनातन को कमजोर करने की सोच रहे हे ताकि विदेशी ताकते सनातन धर्म पर आक्रमण करे लेकिन जो सनातन धर्म को कमजोर करने की सोच रहे हैं वही समाप्त हो जाएंगे।

About Post Author