उत्तर प्रदेश। समुद्र के तटीय क्षेत्र में स्थित प्रांतों में आए तूफान का हल्का असर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हुई। इससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली। सुहावने हुए मौसम का लोगों ने आनंद उठाया। उधर बारिश ने एक तरफ जहां गन्ना किसानों के चेहरे पर चमक ला दी। तो वहीं पर सब्जी किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। मेंथा व सब्जी किसानों का कहना है कि यदि तेज बारिश होती है और खेत में पानी भर जाता है, तो इससे सब्जी को नुकसान हो सकता है।
दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार कई दिलों से भीषण गर्मी की मार झेल रहा था। भीषण गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे। मंगलवार को इस भीषण गर्मी व तपिश से लोगों को राहत मिली। पिछले कई दिनों से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल लग रहे थे। सुबह से लेकर रात में भी लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। अचानक सुबह से शुरू हुई इस बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। मंगलवार को सुबह से आसमान हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया है। सुबह से दोपहर तक लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश से जहां पर एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी देर के लिए राहत मिली तो वहीं पर बारिश के रूकते ही जैसे ही तेज धूप निकल रही है तो उससे आमजन को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करने पड़ रहा है। बारिश ने एक तरफ जहां गन्ना किसानों के चेहरे पर चमक ला दी, वहीं मेंथा व सब्जी किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। मेंथा व सब्जी किसानों का कहना है कि यदि तेज बारिश होती है और खेत में पानी भर जाता है, तो इससे सब्जी को नुकसान हो सकता है।