कांवड़ मेले में चरस बेचने को देहरादून आया बीएससी का छात्र

उत्तराखंड, देहरादून : प्रदेश में मानसून के आते ही कांवड़ मेला भी शुरू हो चुका है। लेकिन कांवड़ यात्रा को नशामुक्त करने को लेकर सरकार सख्त है। वहीं इस यात्रा में कई ऐसे भी हैं जो इसमें नशे की सप्लाई करके मोटा पैसा कमाना चाहते हैं। बीते दिन ऐसे ही एक शक्स को पुलिस ने पकड़ लिया। युवक चमोली जिले का ही बताया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े युवक से दो किलो चरस बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह इस में चरस को कांवड़ मेले में बेचने को देहरादून आया था।

शादी की खरीददारी करने के लिए पैसे जुटा रहा था युवक

बीते दिन पकड़े गए चरस के साथ युवक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से दो किलो चरस बरामद की गयी। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह चमोली जिले का रहने वाला है और बीएससी का छात्र है। युवक ने बताया कि उसकी सगाई हो चुकी है और सितम्बर में उसकी शादी होनी है। ऐसे में उसके पास खरीददारी के लिए पैसे नहीं थे। जिसके लिए उसने कांवड़ मेले में चरस बेचकर पैसे कमाने की योजना बनायी और इसी के लिए वह जोशिमठ क्षेत्र से दो किलो चरस लेकर देहरादून आया। लेकिन इससे पहले कि वह अपनी योजना में सफल होता पुलिस ने उसे दबोच लिया।

About Post Author