गोंडा : अयोध्या से मनकापुर तक रेल लाइन का जल्द होगा दोहरीकरण, सर्वे पूरा

रिपोर्ट – राघवेन्द्र सिंह

मनकापुर – रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाने से अयोध्या के आसपास के रेलवे स्टेशनों का महत्व बढ़ गया है। लगातार यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अब मनकापुर से अयोध्याधाम स्टेशन तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की तैयारी की गई है। इसके लिए लखनऊ डिवीजन ने मनकापुर से अयोध्या धाम तक सिंगल लाइन को डबल लाइन करने के लिए सर्वे कार्य पूरा कर लिया है, जल्द ही रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी।

Mankapur, India - places to see in Mankapur, best time to visit, reviews, , Family Holidays tours, things to do in Mankapur, photos | Hellotravel

एक लाइन और बनाने का खाका तैयार
बता दें कि गोंडा से गोरखपुर रेल खंड पर स्थित मनकापुर स्टेशन तक डबल लाइन है, लेकिन मनकापुर से अयोध्याधाम तक सिंगल लाइन है। ऐसे में ट्रेनों के संचालन में असुविधा होती है। इससे इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बहुत कम है। जब डबल लाइन हो जाएगी तो अयोध्याधाम तक ट्रेनों की संख्या अधिक हो जाएगी। मनकापुर से अयोध्या धाम की दूरी 37 किलोमीटर है। अब मंदिर निर्माण हो चुका है। यहां यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में रेलवे ने एक लाइन और बनाने का खाका तैयार किया है। जिसका सर्वे बीते दो महीने से चल रहा था। सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। सर्वे रिपोर्ट जल्द ही रेलवे बोर्ड के पास भेजी जाएगी|

10 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
रेलवे निर्माण विभाग के अधिकारी के मुताबिक डबल लाइन करने में करीब 350 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। डबल लाइन बनने से मनकापुर, नवाबगंज ,कटरा व रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन महानगरों की तरह हो जाएंगे। इससे करीब 10 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास एवं विस्तार को लेकर रेलवे विभाग ने तेजी से कार्य किया है। रेलवे के मुख्य मार्ग का दोहरीकरण हो चुका है। कुछ मार्गों पर भी दोहरी का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में मनकापुर से अयोध्या धाम के मध्य भी दोहरीकरण को लेकर सर्वे किया गया है। रिपोर्ट जल्द ही रेलवे बोर्ड के पास भेजी जाएगी।

About Post Author