सल्ट विधायक महेश जीना की दबंगई, नगर कमिश्नर देहरादून से की अभद्रता, परिचित को टेंडर ना मिलने से हुए नाराज

उत्तराखंड, देहरादून: अक्सर नेताओं की दबंगई का वीडियो वायरल होता रहता है। कभी आमजन के साथ तो कभी अधिकारियों के साथ, ऐसा ही एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देहरादून के नगर कमिश्नर गौरव कुमार के साथ अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र विधायक महेश जीना नगर कमिश्नर पर अभद्रता करते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी भारी संख्या में मौजूद दिख रहे हैं। वह लगातार चिल्लाते हुए नगर कमिश्नर को किसी फाइल को लेकर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही नगर कमिश्नर गौरव कुमार उनको शालीनता से बात करने को कह रहे हैं। दोनों के बीच इस गर्मा गर्मी का वीडियो खूब तेजी से वायरल भी हो रहा है।

 

परिचित को टेंडर प्रक्रिया से बाहर करने को लेकर नाराज थे विधायक

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार सल्ट विधायक महेश जीना के परिचित को एक टेंडर न मिलने के चलते विधायक इस तरह आग बबूला हो उठे। आपको बता दें कि सहस्त्रधारा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में पुराना कूड़ा निस्तारण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी। जानकारी के अनुसार इस टेंडर प्रक्रिया में सल्ट विधायक महेश जीना के परिचित द्वारा भी टेंडर डाला गया था। लेकिन टेंडर प्रक्रिया की शर्तों को पूरा न करने के चलते उनके परिचित को टेंडर से बाहर कर दिया गया। बस इसी बात पर विधायक महेश जीना आग बबूला होकर नगर कमिश्नर देहरादून के दफ्तर जा पहुंचे और नगर कमिश्नर गौरव कुमार से अभद्रता करने लगे। नगर कमिश्नर देहरादून के द्वारा लगातार समझाने के बावजूद भी विधायक चीखते चिल्लाते रहे।

 

वही सल्ट विधायक महेश जीना द्वारा अपनी सफाई दी गई। मिली जानकारी के अनुसार उनके द्वारा बताया गया कि उनके परिचित रवि दहिया को टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया, जबकि इन्हीं कागजों पर हरिद्वार में उनकी कंपनी को टेंडर दिया गया था।

 

नगर निगम कर्मचारीयों ने किया काम ठप, गिरफ्तारी या माफी मांगे विधायक

वही नगर कमिश्नर से अभद्रता को लेकर नगर कर्मचारी भी अक्रोशित हो उठे। उन्होंने विधायक महेश जीना की गिरफ्तारी या माफी तक काम ठप करने का ऐलान कर दिया। नगर निगम सफाई मजदूर संघ व नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने स्पष्ट तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक विधायक महेश जीना की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक नगर कर्मचारियों का कार्य ठप रहेगा।

About Post Author