उत्तराखंड, देहरादून- उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार को लेकर बड़ी खुश खबरी मिली है।16 फरवरी को सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के तहत युवाओ को हाथो हाथ सीधी नौकरी मिल सकेगी। जिसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। इसपर जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया है कि आगामी 16 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सेवायोजन कार्यालय मे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले मे अलग अलग क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। मेले मे मैनुफ़ैक्चर, सिक्योरिटी, बैकिंग, सेल्स माकेर्टिंग सहित 40 से ज़्यादा कंपनियां प्रतिभाग कर 1500 पदों पर नियुक्तियां करेंगी। उन्होंने बताया की नौकरी के इच्छुक युवाओं मे 8 वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के युवा इस मेले मे प्रतिभाग कर सकेंगे है। मेले मे कंपनीयां भर्ती के लिए युवाओं का साक्षात्कार लेकर योग्यता के आधार पर 8 से लेकर 30 हजार तक के वेतन पर नियुक्तयां देंगी। मेले मे प्रतिभाग करने के लिए युवा सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया की अभ्यर्थियों को मेले मे प्रतिभाग करने के लिये अपने साथ अनिवार्य रूप से अपना बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र, छायाप्रति, पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ लाना होगा।