उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के तहत अब उत्तराखण्ड विधानसभा भी डिजिटल होने जा रही है। इसके तहत आप उत्तराखण्ड विधानसभा की पुरानी कार्यवाही को भी डिजिटल प्रारूप में देख सकेंगे। इसको लेकर सूचना प्रौद्योगिकी समिती ने ऑनलाइन पोर्टल की कवायद भी शुरू कर दी है। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार इसको लेकर डीपीआर तैयार की जाएगी। इसका लाभ यह होगा कि इससे पूर्व की कार्यवाही के दौरान पूछे गए प्रश्न और उनके जवाब का पता चल सकेगा।
विधानसभा को वाईफाई से लैस बनाया जायेगा
बीते दिन देहरादून स्थित विधानसभा में इस सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता की गयी। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी समिती के सभापति व रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड की दोनों विधानसभाओं देहरादून और गैरसैण को वाईफाई युक्त किया जायेगा। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी भूषण से भी अनुमति मिल गयी है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से राज्य विकास के नये आयाम छुएगा। इसके साथ ही समिती शिक्षा का प्रसार रोजगार सृजन, आइटी विभाग के कार्य, साइबर सुरक्षा, डिजिटल साक्षरता के सम्बन्ध में सरकार को सुझाव भी देगी। इस सम्बन्ध में उन्होने यह भी बताया कि साल 2017 में पहली बार समिति का गठन किया गया। उस समय के विधायक देशराज कर्णवाल की अध्यक्षता में समिती का गठन किया गया।