रिपोर्ट :-कुलदीप पंडित
बागपत। नगर निकाय चुनाव 2023 के परिणामों के बाद आज शासन स्तर पर बागपत की तीन नगर पंचायत जिसमें दोघट नगर पंचायत से संगीता, टीकरी नगर पंचायत से सरिता राठी, रटौल नगर पंचायत से जुनेद फरीदी और दो नगरपालिका जिसमें बड़ौत नगर पालिका से रालोद सपा गठबंधन की चेयरमैन बबीता तोमर और बागपत नगर पालिका से रालोद सपा गठबंधन से चेयरमैन बने राजूद्दीन एडवोकेट को उपजिलाधिकारी पूजा चौधरी ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में जहां भारी जनसमूह उमड़ा वहीं रालोद के छपरौली विधायक अजय कुमार, पूर्व विधायक डॉ अजय कुमार, सपा जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता जय किशोर के पति जय किशोर, रालोद नेता नवाब अहमद हमीद ने जनता को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया। इसके साथ-साथ नवनिर्वाचित चेयरमैन राजूद्दीन एडवोकेट ने भी चौथी बार चेयरमैन चुने जाने पर जनता का आभार व्यक्त किया।
दरअसल आपको बता दें कि बड़ौत नगर पालिका पर रालोद प्रत्याशी बबीता तोमर ने भाजपा के सुधीर मान को पराजित कर चेयरमैन बनी थी, वही बागपत नगर पालिका में रालोद गठबंधन प्रत्याशी राजूद्दीन एडवीकेट ने भाजपा के राजकुमार चौहान को पराजित कर विजय हासिल की थी। शपथ समारोह के बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन ने नगरपालिका पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया और सभासदों से परिचय किया। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि विकास कराना ही उनकी सबसे बड़ी प्रमुखता रहेगी, नगर में साफ सफाई और पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से किया जाएगा। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी