डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने लखनऊ में मनाई होली, कहा- ‘जनता की भावना पीएम मोदी के प्रति झुकी हुई है…’

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ होली मनाई और विश्वास जताया कि लोग पीएम मोदी और बीजेपी को वोट देकर सत्ता में लाएंगे।

बता दें कि बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ होली का त्योहार मनाया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है|

होली के जश्न के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं होली के अवसर पर पूरे राज्य और देश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। इस बार होली रंगों से भरी है और राजनीतिक माहौल है। कल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा के लिए 111 और उम्मीदवारों की घोषणा की| सीटें और माहौल बताता है कि हर किसी का झुकाव पीएम मोदी और बीजेपी की ओर है|  साथ ही उन्होंने कहा- विरोधियों में मचा है हाहाकार, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार|