अरविंद केजरीवाल की हार पर स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान, कहा – ‘घमंड और अहंकार किसी का भी ज्यादा…’

KNEWS DESK –  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए ऐतिहासिक साबित हुए हैं। 27 साल के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने राजधानी में पूर्ण बहुमत हासिल किया है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता से बाहर हो गई है। इस चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा पाए। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे आप के दिग्गज नेता भी करारी हार का सामना करने पर मजबूर हुए।

स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान

आप के दिग्गजों की हार पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “घमंड और अहंकार किसी का भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता, रावण का भी घमंड चूर-चूर हो गया था तो ये तो अरविंद केजरीवाल हैं।” स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने जिन समस्याओं का सामना किया, उसी का नतीजा है कि लोगों ने बदलाव के लिए बीजेपी को चुना। उन्होंने कहा, “दिल्ली की सड़कों की हालत खराब है, जगह-जगह गंदगी फैली हुई है, पानी की समस्या बनी हुई है और वायु प्रदूषण चरम पर है। इन सभी मुद्दों पर जनता ने त्रस्त होकर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया।”

स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ धोखा किया। उन्होंने कहा, “इन लोगों को लगता था कि ये कुछ भी कर सकते हैं। जिसने मेरी पिटाई की उसे जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई, लुटियन्स जोन में कोठी दी गई और पंजाब का सर्वेसर्वा बना दिया गया।” उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता को भ्रमित किया और झूठ फैलाया, लेकिन अब दिल्ली के लोग सच्चाई को समझ चुके हैं और उन्होंने अपने वोट से जवाब दिया है।

‘कथनी और करनी में था अंतर’

मालीवाल ने आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी पर सवाल उठाते हुए कहा, “नेताओं की कथनी और करनी में ज्यादा फर्क नहीं होना चाहिए, लेकिन AAP के नेताओं के साथ यही हुआ। कहां तो घर न लेने की बात की और कहां शीशमहल खड़ा कर दिया। सुरक्षा न लेने की बात की और खुद जेड प्लस सिक्योरिटी में घूमते रहे। 10 साल में इन लोगों ने क्या किया, जनता ने अब बता दिया है।”

बीजेपी को दी जीत की बधाई

स्वाति मालीवाल ने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ उन्हें वोट दिया है और अब बीजेपी को उन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा, “जब जब नारी पर वार हुआ है, तब-तब भगवान ने नारी को बचाया है। भगवान नारियों के साथ खड़े हैं और हमेशा रहेंगे।”

About Post Author