पहलवानों के समर्थन में बोले सत्यपाल मलिक, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

KNEWS DESK- पहलवानों के समर्थन में अब एक और नाम जुड़ गया है वो है जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का| सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश और दुनिया में इंडिया का नाम रौशन करने वाली महिला पहलवान खिलाड़ियों के साथ जो हुआ है, वो आप लोगों ने भी देखा होगा महिला पहलवानों को स्थिति को देखकर खून खौलता था| जिस तरीके से दिल्ली में महिला पहलवानों को घसीटा गया, उसे देखकर मन करता, कुछ न कुछ किया जााए| जिस तरह से इन्होंने महिला पहलवानों को घसीटा है, उसी तरह 2024 में इस सरकार को भी घसीट‌ना होगा|

लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहने की वजह से इनका हिसाब भी उसी तरीके से करना होगा. न केवल बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को उसके पद से हटाएंगे बल्कि जो सरकार उनका समर्थन कर रही है, उसे भी लोकसभा चुनाव 2024 में 100 फीसदी हटाने का काम करेंगे. मैं तो यहां के बाद सीधे राजस्थान के चुनावी समर में कूद जाऊंगा. साल के अंत में वहां विधानसभा चुनाव है|  उन्होंने पीएम का नाम लिए बगैर कहा कि अगर ये राजस्थान में चुनाव हार गए तो बीजेपी के लोग ही इन्हें हटा देंगे|

सत्यपाल मलिक ने आगे यह भी कहा कि मैं, पहलवान भाइयों से भी कहूंगा, वो वहां एक दो दिन के लिए ही सही जरूर आएं. वहां की जनता पहलवान भाइयों का समर्थन करने के लिए तैयार खड़ी है. राजस्थान से मेरे पास कई दिन से फोन आ रहे हैं. एमएलए, जयपुर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष निर्मल और अन्य लोगों के लगातार कह रहे हैं, पहलवान भाइयों को राजस्थान लेकर आइए, हम उन्हें राजस्थान में घुमाएंगे| अब ये तो इनके ऊपर है कि ये जो भी फैसला करेंगे, हम साथ देंगे. मैं, खुद वहांजाऊंगा. राजस्थान में बीजेपी वालों को घुसने लायक नहीं छोड़ूंगा. ये चुनाव जीतने की बात तो ये छोड़ दें. इनको गांव-गांव में घसीटा जाएगा. गांव-गांव में इनकी दुर्गति होगी. लोग इनसे अपनी बेटियों का बदला लेंगे|

About Post Author