AAP नेता हरपाल सिंह चीमा ने प्रताव सिंह बाजवा पर साधा निशाना, जानें क्या है मामला

पंजाब : आम आदमी पार्टी के नेता,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा के बयान को लेकर भड़के हुए हैं| आप नेताओं ने बाजवा को लेकर निशाना साधा है| बाजवा पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बाजवा को माफी मांगने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है|

चीमा ने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी एक सेल्फ रिस्पेक्ट होती है| बाजवा ने जनप्रतिनिधियों का मजाक उड़ाया है|अगर एक हफ्ते में मांफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी| बाजवा की इस हरकत के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी चिट्ठी लिखने वाला हूं| उनसे अपील की जाएगी कि ऐसे नेता पर एक्शन लिया जाए|

92 विधायकों में एक-दूसरे विधायकों को यह नहीं पता कि कौन कहां से जीतकर आया है| विधायक में ये लोग एक दूसरे से पूछते हैं कि कौन कहां से है| एक गढ़शंकर का बताता है तो दूसरा बलाचौर का| एक मोबाइल चार्ज करने वाला भी विधायक बनकर आ गया है|

प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा था, आम आदमी पार्टी के विधायको ने पंजाब की जनता के लिए एक काम भी नहीं किया बल्कि सिर्फ अपने लिए एक काम किया है शादियां करवाने का| इनमें से किसी की शादी नहीं होनी थी लेकिन अब विधायक बनने के बाद धड़ाधड़ शादियां कर रहे हैं| बाजवा ने कहा, इसकी शुरुआत खुद सीएम भगवंत मान ने की है| हमें उन बहनों-बेटियों पर तरस आता है जिन्होंने अच्छी-अच्छी पोजिशन पर होने के बावजूद इन विधायकों से शादियां की है लेकिन जिस दिन सरकार गिरेगी उस दिन सब टूट जाएगा|

About Post Author