रिपोर्ट- जसविंदर
दिल्ली – राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में बीती रात एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। मृतकों में 4 महिलाएं हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। दो अलग-अलग परिवार में हुई मौतो में एक रसोइया भी शामिल है जिसकी मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है|
मृतक की पहचान संतोष के रूप में हुई
आपको बता दें बीती रात दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में हुई आगजनी की घटना में जहां 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद से ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया| दो अलग-अलग परिवार में हुई मौत के अलावा इसमें एक रसोइया भी शामिल है| मृतक की पहचान संतोष के रूप में हुई, जो रोजाना की तरह घटना के समय खाना बनाने गया था| संतोष की मौत के बाद अब संतोष के परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है| संतोष के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है|
घटना के अगले दिन शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में संतोष की पत्नी अनिता अपनी चार साल की बच्ची के साथ रोती और बिलखती हुई दिखाई दी| इस दौरान उनके परिजन अनिता को सांत्वना देते हुए नजर आए| अंबेडकर अस्पताल के शवगृह के बाहर अपने पति के शव का इंतजार कर रही संतोष की पत्नी अनिता ने बताया कि संतोष इस इमारत में रहने वाले परिवार के लिए बीते करीब 1 साल से काम कर रहे थे. और रोजाना उनके लिए खाना बनाने जाया करते थे| उन्होंने बताया कि संतोष खाना बनाने के अलावा दिन में रिक्शा भी चलाते थे, और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे|