दिल्ली:एक जापानी लड़की के साथ सड़क गंदे तरीके से होली खेलने का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है,कई महिलाओं ने लिखा कि गंदी हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सोशल मीडिया पर होली के समय महिलाओं के साथ हुई हिंसा से जुडे़ कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है,एक वीडियो में जापानी युवती के साथ सड़क पर कई युवक गलत तरीके से होली खेल रहे है,बुधवार को होली समारोह के दौरान दिल्ली में पुरुषों के एक समूह द्वारा जापान की एक युवती के साथ छेड़छाड़,उत्पीड़न और मारपीट की गई, जिस घटना का एक वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, घटना को लेकर आक्रोश फैल गया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। वीडियो में, “होली है” के नारों के बीच पुरुष उसे पकड़ते हुए और उस पर रंग डालते हुए दिखाई दे रहे हैं, एक लड़का उनके सिर पर अंडा फोड़ते हुए भी नजर आ रहा है. वहीं यह घटना दिल्ली के पहाड़गंज की बताई जा रही है,बताया जा रहा है है कि जापानी लड़की पहली बार भारत में होली मनाने आई थी, लेकिन लड़को ने उसके साथ छेड़छाड़ की, वीडियो को स्वीटी नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘भारत में जापानी टूरिस्ट.’ वीडियो पर लोग कमेंट कर घटना की निंदा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने इस पर रीट्वीट करते हुए कहा कि ‘आप दोस्तों,परिवार और रिस्तेदार के साथ इस पर्व का आनंद लेकर सोचते है कि ऐसे और दिन होने चाहिए तो कितना अच्छा होता,फिर अगले दिन ऐसी घटना के बारे में जानकारी होना वास्तव में दो भारत है! ये पुरुष वाकई में कलंक है और भारतीय समाज में इनके हिमायती भी,’ वहीं एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने इस पर कहा,’यह देखना कितना दर्दनाक है!मुझे समझ नही आता कि माता-पिता अपने लड़को को कैसे “संस्कार” देते है-यह सिर्फ घृणा पैदा करता है’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि होली में महिलाओं और लड़कियों के साथ जिस तरह से छेड़छाड़ की जाती है,यह निश्चित रुप से हिंदुत्व नहीं है, राम ने हमें नारी की इज्जत करना सिखाया है,ये सभी पशु है.