हिमाचल के मुख्यमंत्री से अरविंद केजरीवाल की मुलाकात, बोले- ‘हमने कुछ अच्छे फैसले लिए…’

KNEWS DESK-  हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की| सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार देर शाम अपने दिल्ली प्रवास के पास अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की| इसी दौरान सुखविंदर और केजरीवाल ने अपने-अपने राज्य के कई खास मसलों पर बात की|

सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, वह दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं|उन्होंने कहा, हमने इस मुलाकात के दौरान कुछ अच्छे फैसले लिए और हम यहां से इसे आगे बढ़ाएंगे|

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात को लेकर ट्वीट करते हुआ लिखा था कि इस मुलाकात के दौरान दोनों राज्यों के बीच विभिन्न सामान्य मुद्दों पर चर्चा हुई| मुलाकात के दौरान यमुना नदी के पानी के बंटवारे पर चर्चा हुई जहां हम दिल्ली सरकार की मांगों पर सहमत हुए हैं| उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ- साथ सीएम केजरीवाल से मुलाकात के दौरान जल परियोजनाओं के जल बंटवारा समझौते और राष्ट्रहित में उन्हें तेजी से पूरा करने पर भी चर्चा हुई|

About Post Author