सीएम के आदेश पर कल से बंद होंगे दिल्ली में प्राइमरी स्कूल

सीएम के आदेश पर कल से बंद होंगे दिल्ली में प्राइमरी स्कूल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आदेश दिए की प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के कारण दिल्ली में प्राथमिक स्कूल शनिवार, 5 नवंबर से बंद होंगे। अरविंद केजरीवाल का कहना है की “हम प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं इसलिए हालात को देखते हुए कल से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर रहे हैं और साथ ही कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद कर रहे हैं। ताकि बच्चों की सेहत पर किसी भी प्रकार की हानि न हो। इस बीच, भाजपा ने शुक्रवार को कहा था की आप सरकार को  वायु प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को बंद करने का आदेश देना चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था कि आप सरकार को बच्चों के जीवन से खेलना बंद कीजिए और स्कूलों को बंद करे। पूनावाला ने कहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोगों को बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने शहर में प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं ताकि इसे से बचा जा सके। 

About Post Author