दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को नई दिल्ली में 115 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर केजरीवाल ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को याद किया। केजरीवाल ने कहा कि झंडा फहराते समय, मुझे ‘अन्ना आंदोलन’ के दिनों की याद आई, जब रामलीला मैदान में अन्ना जी तिरंगा फहराकर भारत माता की जय कहते थे, तब हर घर में टीवी के सामने बैठा व्यक्ति भी भारत माता की जय कह उठता था।
In the spirit of Deshbhakti; inaugurating our National Flags installed by Delhi Govt | LIVE https://t.co/S3ppLG5Pjx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2021
दिल्ली में जगह-जगह 500 तिरंगे लगाएंगे
केजरीवाल ने कहा कि हमारा ये अमर तिरंगा हम सभी देशवासियों की उम्मीदों और सपनों को अपने में समेटे हुए है। जब भी हम तिरंगे को देखते हैं तो दिल में कुछ-कुछ होता है। देशभक्ति से रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से दिल्ली में ऐसे 5 विशाल तिरंगे जनता को समर्पित कर दिए गए हैं। जल्द ही पूरी दिल्ली में जगह-जगह ऐसे 500 तिरंगे लगाएंगे ताकि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो अपना ये तिरंगा झंडा आपको जरूर नजर आए। हमारा लक्ष्य गणतंत्र दिवस तक दिल्ली भर में ऐसे कुल 500 राष्ट्रीय ध्वज लगाना है। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी।