75वें स्नतंत्रता दिवस पर सीएम ने फरीदाबाद में किया ध्‍वजारोहण

हरियाणा में स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने फरीदाबाद में परेड की सलामी ली और राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। गुरुग्राम में राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय ने राष्ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली।  उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने नारनौल में राष्‍ट्रीय तिरंगा फहराया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबेाधिन

स्‍वतंत्रता दिवस समारोह को संबेाधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्‍य में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीएलयू ऑनलाइन किए । सरकारी नौकरी में गड़बड़ी बंद हुई और योग्यता के आधार पर 85 हज़ार युवाओं को नौकरी दी। कर्मचारियों का तबादला ऑनलाइन कर तबादला उद्योग बंद किया। आउटसोर्स केलिए ठेकेदारी प्रथा बंद करने के लिए हरियाणा कौशल रोज़गार निगम बनाया गया। कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए मानव संसाधन विभाग बनाया गया। ।

About Post Author