मानसून की अक्षीय रेखा खिसकने से कम हो रही बारिश, अगले सप्ताह तक तापमान बढ़ने के आसार

मानसून की अक्षीय रेखा के राजस्थान, मध्यप्रदेश की ओर खिसकने के कारण यूपी, बिहार समेत उत्तर भारतीय राज्यों में वर्षा में कमी आने लगी है।

पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी व वर्षा हुई।

शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। जिस तरह से तेज धूप खिल रही है, उससे आने वाले कुछ दिन तक तापमान ज्यादा रहने के आसार हैं।

हवा में नमी के कारण कानपुर मंडलके कुछ स्थानों पर रूक – रूककर हल्की से मध्यम बारिश वर्षा हो सकती है।

मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान के जैसलमेर, उदयपुर, मध्यप्रदेश के भोपाल, छत्तीसगढ़ के रायपुर होते हुए पूर्व  मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है।

About Post Author