अहमदाबाद से दिल्ली आ रहे आकासा एयरलाइंस के विमान से एक पक्षी आकर टकरा गया। जिस वजह से हवा में पूरा विमान लड़खड़ा गया। यात्रियों में अफरातफरी मच गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल में भी हड़कंप मच गया। फ्लाइट को आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। विमान की जांच की गई, तो उसके डैमेज होने की बात सामने आई।
यह घटना तब हुई, जब फ्लाइट 1900 फीट की ऊंचाई पर थी और दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी, तभी पक्षी आकर उससे टकरा गया। विमान थोड़ा लड़खड़ाया, लेकिन पायलट की सूझबूझ ने फ्लाइट को नियंत्रित कर लिया। फ्लाइट को सकुशल लैंड कराया गया। डीजीसीए के मुताबिक लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई है। आकासा एयरलाइंस की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि विमान सफलतापूर्वक दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया गया है। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। विमान को जांचा जा रहा है।