मुख्य महानगरों यानी की मेट्रो सिटी के साथ कानेक्टिविटी को सशक्त बनाने के मकसद से एयर इंडिया 24 नई घरेलू फ़्लाइटस लॉन्च करने जा रहा है। इसकी शुरुआत शनिवार से होगी, इनमें अधिकतर उड़ानों को मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई समेत अन्य महानगरों से शुरू किया जाएगा। इसके चलते दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरू से अहमदाबाद, मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिए उड़ाने शुरू होंगी। साथ ही मुंबई-बेंगलुरू और अहमदाबाद-पुणे रूट पर भी एयर इंडिया की उड़ान शुरू की जाएगी।
एयर इंडिया के पास अभी कुल 70 एयरक्राफ्ट है, जिनमें से 54 एयरक्राफ्टों का इस्तेमाल जारी है। कम्पनी ने जानकारी दी है की अगले साल से बाकी 16 एयरक्राफ्ट भी सेवाएं प्रदान करेंगे। इससे यात्रियों को सभी रूटों से फ़्लाइटस मिल पाएगी।
दरअसल कोरोना महामारी के चलते एयरलाइन्स की घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय फ़्लाइटस को संक्रमण के कारण रोक दिया गया था। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम होने के कारण एयरलाइन्स के कुछ मुख्य रूटों को 25 मई 2020 से खोल गया था।