भारत जल्द ही अपनी आजादी का दिन मनाने जा रहा है और इसको लेकर देश में कई समय पहले से ही कई योजनाएं, कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है
जिनके पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना है यह आजादी का महोत्सव अब जन आंदोलन में बदल रहा है
इसी महोत्सव में अब देश वासियों को अपने सोशल मीडिया डिस्प्ले पर तिरंगा लगाने को भी कहा है यह आग्रह जनता को तब किया गया
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले’ तस्वीर पर मंगलवार को ‘तिरंगा’ लगाया
और लोगों से भी ऐसा करने के लिए कहा
बीते रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के इस अमृत महोत्सव को जन आंदोलन में बदलता हुआ बताया
और साथ ही उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाने को कहा
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ट्वीट किया, ‘दो अगस्त का आज का दिन खास है. जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ऐसे में हमारा देश तिरंगे का सम्मान करने की सामूहिक मुहिम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ के लिए तैयार है. मैंने मेरे सोशल मीडिया पेज पर डीपी (डिस्प्ले तस्वीर) बदल दी है और मैं आप से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं.’