अश्विनी वैष्णव ने जारी किया स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर, जल्द लॉन्च होगी 5G सर्विस

दूरसंचार कंपनी एयरटेल और JIO ने 5G सर्विस रोलआउट को लेकर जानकारी दी थी जिससे यह पता चलता है कि 5G सर्विस का इंतजार जल्द ही खत्म होगा 
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से 5जी पेशकश में तेजी लाने को कहा
हाल ही में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं – भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, अडाणी डेटा नेटवर्क और वोडाफोन आइडिया से डॉट को लगभग 17,876 करोड़ रुपये मिले हैं
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी करने के बाद दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से 5जी पेशकश में तेजी लाने की यह बात कही. दूरसंचार विभाग (डॉट) ने पहली बार उसी दिन स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी किए हैं, जिस दिन सफल बोलीदाताओं ने अग्रिम भुगतान किया. वैष्णव ने एक सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘5जी नवीनतम सूचना: स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी. दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से 5जी पेशकश की तैयारी में तेजी लाने का अनुरोध.’
 

दिग्गज दूरसंचार कारोबारी सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई. ‘

उन्होंने कहा कि आदर्श स्पेक्ट्रम बैंक, बेहतरीन तकनीक और पर्याप्त नकदी प्रवाह के साथ हम देश में विश्व स्तरीय 5जी अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं. 

About Post Author