फांसी के फंदे पर झूलता मिला हेड कांस्टेबल का शव

शामली। शामली जनपद में हुए पहले चरण के चुनाव को संपन्न कराने के बाद घर लौटे हेड कांस्टेबल का शव पंखे से झूलता मिला, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

दरअसल आपको बता दें कि मृतक अमर राणा सहारनपुर के पंजाबी बाग कॉलोनी का निवासी है, जो बागपत के थाना छपरोली में पीवीआर में तैनात था, निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए अमर राणा की शामली जनपद में ड्यूटी लगी थी, देर शाम चुनाव संपन्न कराने के बाद अमर राणा घर लौटा तो उसको बताया गया कि बुलंदशहर में सुबह 8 बजे की वीआईपी ड्यूटी है। लेकिन अज्ञात कारणों से हेड कांस्टेबल अमर राणा ने पंखे पर फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । शुबह जब ड्यूटी पर हेडकांस्टेबल नहीं लौटा तो अन्य पुलिसकर्मियों ने शव को पंखे पर झूलता देखा और उसकी सूचना थाने में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक अमर राणा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ओर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।