उत्तराखंड- आगामी वर्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी। बीते दिन दिल्ली में प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की । शीर्ष नेताओं ने प्रदेश में भाजपा की विफलताओं को उठाने को कहा। जिससे आगामी चुनाव के लिए माहौल बनाया जा सके। बैठक में शामिल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश भाजपा की अग्निवीर योजना से राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। इसके लिए रणनीति बनाई गयी कि राज्य में कांग्रेस पदयात्रा निकालेगी। अग्निवीर की खामियों को राज्य के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया। कहा कि राज्य के कुमांउ और गढ़वाल क्षेत्र में अधिकांश युवा फौज में जाना चाहते हैं लेकिन यह योजना उनके इस सपने को पूरा नहीं करती साथ ही उनको पांच वर्ष बाद फिर से रोजगार के लिए भटकना होगा।
राज्य में अग्निवीर योजना के विरोध में निकालेंगे पदयात्रा
प्रदेश कांग्रेस करन माहरा ने कहा कि राज्य के अधिकांश कुमाऊ और गढ़वाल क्षेत्र के युवा फौज में स्थायी तौर पर अपनी सेवा देना चाहते हैं लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना से युवाओं के सपने को तोड़ा है। इसके विरोध में ही राज्यभर में प्रदेश कांग्रेस पैदल पथयात्रा निकालेगी। इस यात्रा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रियंका भी शामिल हो सकेंगे। साथ ही कहा कि राज्य की बेटी को न्याय दिलाने में विफलता को युवाओं को रोजगार न देने और पेपर लीक प्रकरण के मुद्दों को इस पदयात्रा के माध्यम से लोगों के सामने उठायेगी।