उत्तराखंड- कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित चौधरी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के सैनिकों के साथ नहीं है। उन्होंने वन रैंक वन पेंशन योजना को ठीक प्रकार से लागू नहीं करके नुकसान पहुंचाने का काम किया। इसके बाद ओआरओपी 2 लागू किया जिसमें जेसीओ जवानों की पैरिटी को कम कर दिया गया उनकी पेमेंट को कम कर दिया गया, जिससे उनकी पेंशन कम हो गई। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा नुकसान अग्निपथ योजना को लाकर किया गया है इस योजना के माध्यम से युवाओं को केवल 4 साल तक ही सेना में सेवा करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि डिसेबिलिटी पेंशन को हटाकर इंपेयरमेंट रिलीफ कर दिया गया और इसमें केवल उन्हीं को रिलीफ मिलेगा जिन्होंने सेना में कम से कम 10 साल की नौकरी की है, इसका सीधा मतलब यह है कि अग्निवीर के जवानों को उसका लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही यह पेंशन स्कीम केवल उन्हीं को मिलेगी जो अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात होंगे। अगर वह अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर तैनात नहीं होंगे, तब उनको इसका लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में हम उनको सत्ता से बाहर कर देंगे।
ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी क्यों नहीं बताते अपने स्ट्रगल के दिनों की कहानियां ? एक्टर ने खुद बताई वजह