एक बार फिर दुनिया को कोरोना का कहर डराने लगा है। चीन में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF-7 की रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब भारत के गुजरात के वडोदरा में भी BF-7 का एक केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि एक NRI महिला इस वैरिएंट से संक्रमित बताई जा रही हैं। उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। वहीं कोरोना का कहर एक बार फिर दुनिया को डराने लगा है।
तेजी से बढ़ रहें हैं कोरोना के मामले
बता दें कि चीन ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में कोरोना के मामले तेजी से एकबार फिर बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलाई । इस मीटिंग में देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा हुई। बता दें कि इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती पवार समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें-मेरठ: छात्रा से रेप करने वाले प्रिंसिपल की फांसी की मांग को लेकर पंजाबी समाज ने खोला मोर्चा