उत्तराखंड- अप्रैल माह में देवभूमि के चारों धामों के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्वालु दर्शन को आने लगे। मौसम ने भी तमाम चुनौतियों की पेशकश श्रद्वालुओं के सामने रखी बावजूद इसके श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी रखा। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए हेली कम्पनियों ने भी अपनी सेवाएं जारी रखी थी। केदारनाथ में अब तक आठ हेली कम्पनियां श्रद्वालुओं को हेली सेवायें दे रहीं थी। लेकिन अब प्रदेश में मानसून का आगमन शुरू हो चुका है। जिससे हेली सेवाओं को सुचारू रखना मुश्किल होता है। खराब मौसम को देखते हुए आठ हेली कम्पनियों ने अपना समान समेट लिया है। अब केदारनाथ हेली सेवा के लिए केवल दो कम्पनियां आर्यन एविएशन और हिमालयन हेली ही श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध है। इन दो कम्पनियों ने अभी दस जुलाई का समय रखा है। इसके बाद मौसम को देखते हुए ही ये आगे का फैसला लेंगी।
वर्षाकाल में खराब मौसम के कारण लौट जाती हैं हेली कम्पनियां
प्रदेश में मानसून के आगाज के साथ ही केदारनाथ में हेली सेवा दे रही कम्पनियों ने खराब मौसम के चलते अपना सामान समेट लिया है। अब केवल दो हेली कम्पनियां ही अपनी सेवायें दस जुलाई तक देंगी। हेली कम्पनी हिमालयन हेली प्रबन्ध निदेशक राम सकल यादव ने कम्पनी द्वारा दी जा रही हेली सेवा के सम्बन्ध में बताया कि दस जुलाई तक हेली सेवा जारी रहेगी इसके बाद मौसम को देखते हुए आगे का फ़ैसला लिया जायेगा।