कन्नौज पहुंचे सीएम योगी ने दी 352 करोड़ रुपए की 59 परियोजनाओं की सौगात,कहा-“अयोध्या धाम में प्रभु श्रीरामलला के भव्य मंदिर का निर्माण इसलिए हो पाया…

KNEWS DESK – शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कन्नौज पहुंचे| मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कन्नौज को 351 करोड़ रुपए की 59 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अशोक नगर स्थित केके इंटर कॉलेज के बोर्डिंग ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कई बातें कही, साथ ही कन्नौज मेडिकल कालेज का नाम बदल कर अब बाबा भीमराव अंबेडकर कर दिया |

कन्नौज को 352 करोड़ रुपए की 59 परियोजनाओं की दी सौगात

सीएम योगी ने कहा, “आज अगर समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो अयोध्या में कभी भी श्रीराम का भव्य मंदिर नहीं बन पाता। सपाई अयोध्या में भगवान श्रीराम का और कन्नौज में आंबेडकर का विरोध करते हैं। मगर डबल इंजन की सरकार जहां एक तरफ विकास कार्यों को स्पीड से पूरा करती है वहीं आस्था का सम्मान भी करती है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अशोक नगर स्थित केके इंटर कॉलेज के बोर्डिंग ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कन्नौज को 352 करोड़ रुपए की 59 परियोजनाओं की सौगात भी दी।

राष्ट्रवाद के अभियान को आगे बढ़ाएंगे-सीएम योगी

आपको बता दें कि शनिवार को कन्नौज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के लोगों को 352 करोड़ रुपये लागत की 59 विकास परियोजनाओं की सौगात दी| इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम तुष्टीकरण किसी का नहीं करेंगे और राष्ट्रवाद के अभियान को आगे बढ़ाएंगे | हम हर जनपद में एक स्टेडियम देना चाहते हैं|

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार को पता नहीं क्या चिढ़ थी जो अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का विरोध करते थे और कन्नौज में ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ| भीमराव आंबेडकर जी का भी विरोध करते हैं| श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण इसलिए हो पाया है, क्योंकि डबल इंजन की सरकार है|

भारत की शक्ति व सामर्थ्य का परिचय दुनिया में करा सकें 

सीएम योगी ने कहा कि कन्नौज में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेडियम की मांग की गई है| हम हर जनपद में एक स्टेडियम देना चाहते हैं, हर गांव में खेल का मैदान देना चाहते हैं हर विकास खंड स्तर पर यूपी खेल सेंटर की स्थापना और कोच की नियुक्ति करना चाहते हैं|इससे प्रधानमंत्री जी के खेलो इंडिया खेलो अभियान में हम अपने युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक बनाकर करके भारत को दुनिया के अंदर एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों के माध्यम से भारत की शक्ति व सामर्थ्य का परिचय दुनिया में करा सकें|

 कुछ लोगों की आदत होती है वोट जाति के नाम पर लेते है| उनको परिवार के बाहर कुछ भी नहीं दिखाई देता है,और काम सिर्फ परिवार के लिए करते हैं| हम फिर से आपको भरोसा दिलाना चाहते है कि कन्नौज का मेडिकल कॉलेज फिर से बाबा भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के नाम से जाना जाएगा और इसको हम आधुनिक सुविधाओं से जोड़ेंगे|

कसांसद सुब्रत पाठक के प्रयासों की भी सीएम ने की तारीफ। कहा पिता को केंद्र में रखकर सांसद उनके स्वप्न को आगे बढाने का कार्य कर रहें  वह प्रशंसनीय है |

About Post Author