स्कूली बच्चों को हेल्थ इंश्योरेंस कैशलेस कार्ड की सुविधा देने वाला पहला राज्य बना यूपी

उत्तरप्रदेश । उत्तरप्रदेश की सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है। देश भर में पहली बार उत्तरप्रदेश  में बच्चों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने की शुरुआत की गई है|नगर विकास ​महकमे और लखनऊ स्मार्ट सिटी के तहत ‘स्कूल हेल्थ प्रोग्राम’ की यूपी में पायलट इससे प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत की गई है। इसे बनाने के लिए बच्चो का शाररिक व मानसिक चेकअप किया जाएगा ,इसके साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस भी किया जा रहा है |यूपी ही एक मात्र एसा  राज्य है ,जो  बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर यह काम शुरु कर रहा है|लखनऊ स्मार्ट सिटी की तरफ से  ‘स्कूल हेल्थ प्रोग्राम’ शुरुआत की गई है|लखनऊ के नगर निगम 1 7 6 5 स्टूडेंट्स का हेल्थ चेकअप कर उनका कार्ड बनाया जा रहा है |और उन्हें 25 हजार के हेल्थ इंश्योरेंस का कवर भी दिया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद स्मार्ट  सिटी में इस प्रोग्राम को लागू किया जाएगा|लखनऊ के अध्यक्ष और कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब द्वारा शुरु किया गया है| जैकब का कहना है कि जिस स्टार्टअप के तहत यह काम हो रहा है। उसने कोरोना महामारी के दौरान काफी काम किया था। हम लोगों ने स्मार्ट सिटी में यह प्रावधान भी रखा है कि यदि कोई जनता के लिए प्रोग्राम लाता है तो उन्हें फंडिंग करेंगे। इसी के तहत इस स्टार्टअप को यह जिम्मेदारी दी गई है। यदि पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो इसे अन्य शहरों में बढ़ाया जा सकेगा । इस प्रोग्राम का स्वरुप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से बेहतर है |स्टार्टटप स्टूफिट की एक हेल्थ टीम बनाई गयी है |यह टीम हर बच्चो को चेक करती है और उनका डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड तेयार करते है,इसके साथ ही हर बच्चो का यूनिक कार्ड बनाया जाएगा.इस कार्ड को फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है| जिन  जिन स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस प्रोग्राम को शुरु किया गया है। उनमें से कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज, अमीनाबाद इंटर कॉलेज और कश्मीरी मोहल्ला मांटेसरी स्कूल शामिल हैं|इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से बच्चों को हेल्थ इंश्योरेंस का कैशलेस कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा|