DERC चेयरमैन की नियुक्ति पर सीएम केजरीवाल भड़के

KNEWS DESK… दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन चेयरमैन की नियुक्ति पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार भड़क गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक उसने कल सुबह इस पद के लिए राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस संगीत लोधा के नाम की सिफारिश की थी। जबकि LG ने रात में इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस उमेश कुमार को DERC चेयरमैन नियुक्त करने का गजट नोटिफिकेशन निकलवा दिया। दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि ये नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट की अवमानना, लोकतंत्र की हत्या है। इसे हम सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।