क्रिकेट स्टेडियम पहुँचे मुख्यमंत्री योगी, अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी

KNEWS DESK- वाराणसी स्थित गंजारा में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँच गए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त लिहाज में कहा कि स्टेडियम निर्माण में किसी प्रकार की देरी बर्दास्त नहीं होगी और इसे तय समयसीमा के भीतर पूरा करें। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम, सड़क कनेक्टिविटी, दर्शकों की सुविधाओं को उच्च स्तरीय बनाने के निर्देश जारी किए और स्टेडियम निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों और अभियंताओं का हौसला बढ़ाया।

बनारस के गंजारी के राजातालाब में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम शासन की प्राथमिकताओं में है निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से उत्तर प्रदेश के ही नहीं, बल्कि बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बच्चों को बेहतर स्टेडियम मिलेगा और वो अपने कौशल को निखारेंगे।

इंजीनियरों और श्रमिकों से बात करते सीएम योगी

आपको बताते चलें कि 30.66 एकड़ में फैले इस स्टेडियम के निर्माण की लागत 451 करोड़ रूपए है। इस स्टेडियम में एक साथ 30 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्विमिंग और अन्य खेलों के प्रशिक्षक और सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही विश्वस्तरीय पिच व हाई टेक्नोलॉजी से निर्मित ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है।

इस स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर को किया था। उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बाद तीसरा बड़ा स्टेडियम होगा, जहाँ बड़े आयोजनों को कराया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र, मेयर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, नीलकंठ तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.