मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड, देहरादून : देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र मे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राज्य स्तरीय अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। सशस्त्र सीमा बलों द्वारा शहीद सैनिकों के गांव से लाई गई मिट्टी को मुख्यमंत्री को सौंपा। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी माटी मेरा देश के माध्यम से हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का हंसते-हंसते बलिदान दिया।

 

विकल्प रहित संकल्प का है दृढ़ निश्चय 

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए कई अभियानों में हमने अपना सहयोग दिया है उसी प्रकार मेरी माटी मेरा देश अभियान में भी हमारा पूरा सहयोग है। मेरी माटी मेरा देश के माध्यम से हमें उन्हें स्मरण करने का भी एक अवसर प्राप्त हुआ है। जो हमारा विकल्प रहित संकल्प है वह दृढ़ है। राज्य में चौथे धाम के रूप में सैन्य धाम का भी निर्माण किया जा रहा है।

 

About Post Author