दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जहांगीरपुरी में रिसाइक्लिंग प्लांट का किया उद्धाटन

KNEWSDESK –  सीएम केजरीवाल ने जहांगीरपुरी में रिसाइक्लिंग प्लांट का रविवार को उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में मलबे से निजाद दिलाने की बात कही। इसके बाद सीएम ने प्लांट का निरीक्षण किया, इस दौरान डॉ. शैली ओबरॉय, विधायक, और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक मौजूद थे। आपको बता दें कि पूरी दिल्ली का मलबा इस प्लांट में लाया जाएगा, फिर इस मलबे को प्लांट में रिसाइकल कर अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे, इसमें टाइल्स, ईट आदि शामिल हैं। इस प्लांट में दुनिया के उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा मकसद दिल्ली को खूबसूरत बनाना है। कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन से निकले मलबे को इस प्लांट में लाकर टाइल्स, ईट समेत अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे, जिसका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस तरह दिल्ली को मलबे से भी छुटकारा मिल जाएगा। सीएम ने मेयर डॉ. शैली ओबरॉय, विधायक व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक, नेता सदन मुकेश गोयल और निगम अधिकारियों के साथ सी एंड डी वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने बताया कि, दिल्ली भर से यहां मलबा लाया जाएगा, जिसे तोड़ा जाएगा और फिर रिसाइकिल कर टाइल्स, ईट आदि का आकार देकर दोबारा इस्तेमाल में लाया जाएगा।

आपको बता दें कि, जहांगीर पुरी में यह चौथा प्लांट है। इसको छोड़कर रानीखेड़ा 1000 टीपीडी, शास्त्री पार्क 1000 टीपीडी और बक्करवाला 1000 टीपीडी में प्लांट मौजूद हैं। ये प्लांट लगभग 5000 टन मलबे को प्रतिदिन रिसाइकिल करने की क्षमता रखते हैं। ओखला में एक और प्लांट बनाने की योजना बनाई जा रही है।

जहांगीरपुरी प्लांट कुछ अलग

ये प्लांट दुनिया की सबसे आधुनिक प्लांट में से एक है। इस प्लांट में 90-95 फीसदी वाटर रिसाइक्लिंग करने के बाद उसका गंदा पानी बाहर नहीं आता है।  कंट्रोल सेंटर के जरिए रिमोट मॉनिटरिंग की जा सकती है।  यानि कंट्रोल करने की क्षमता रखता है। ये कई उत्पाद बनाने में सक्षम हैं। जिसमें टाइल्स , पेवर्स , सीसी ईटें , ब्लॉक और कर्ब स्टोन शामिल  हैं।

 

About Post Author