चर्चित गणेश मोबाइल स्टोर चोरी का हुआ खुलासा, 12 लाख का माल बरामद, 2 नाबालिक समेत 5 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- जांजगीर के चर्चित गणेश मोबाइल दुकान चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो नाबालिग समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि चोरी की इस वारदात का मास्टरमाइंड एक नाबालिग ही था। आरोपियों ने नशे की लत पूरी करने के लिए इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया।चोरों ने दुकान से लाखों रुपए के महंगे मोबाइल उड़ाए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 नग आईफोन, वीवो और रेडमी के मोबाइल जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा, चोरी में उपयोग किए गए दो वाहन और अन्य सामग्रियां मिलाकर कुल 12 लाख रुपये की सामग्री जब्त की गई है।

चोरी का सामान

पुलिस ने खंगाले 25 सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने करीब 25 किलोमीटर क्षेत्र में लगे सभी CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी जानकारी के आधार पर अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में 2 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक और 3 वयस्क शामिल हैं।

खुलासा करने वाली टीम को मिलेगा इनाम

यह सफलता एसडीओपी यदुमणि सिदार के नेतृत्व में चांपा पुलिस और साइबर टीम की सक्रियता से मिली। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिससे आरोपियों की पहचान में मदद मिली।इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को इनाम देने की घोषणा भी की गई है।