कुर्मी समाज के 54 वे वार्षिक महा अधिवेशन में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

डिजिटल डेस्क-  छत्तीसगढ़ दुर्ग में चन्द्रनाहूं कूर्मि क्षत्रिय समाज का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन ग्राम कोलिहापुरी स्थित 36 फोर्ट में किया गया। जहां आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य रूप से शामिल हुए। आपको बता दे यह महाधिवेशन चन्द्रना हूं कूर्मि क्षत्रिय समाज को सर्वत्र क्षेत्र में सक्षम और मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। जिसमें कई विषयों पर विस्तार से चर्चा और विचार विमर्श किया गया दौरान दो दिवसीय हुए इस आयोजन में पहले दिन छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, दुर्ग सांसद विजय बघेल शामिल हुए थे। इसी कड़ी में आज दूसरे दिन इस 54 वे वार्षिक महाअधिवेशन में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वही मंच पर मंत्री टकराम वर्मा के साथ दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर भी मौजूद रहे। इस दौरान आए अतिथियों का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया गया वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के लोग मौजूद रहे।

सुशासन तिहार कार्यक्रम में 33 जिलों का किया था भ्रमण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘8 अप्रैल से शुरू हुए सुशासन तिहार का आज धमतरी में समापन हुआ। इस दौरान मैंने प्रदेश के 33 जिलों का भ्रमण किया। गांवों में जन चौपाल लगाकर, लोगों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को समझा और समाधान सुनिश्चित किया। जिला मुख्यालयों पर समीक्षा बैठक की. यह अनुभव मेरे जीवन की मूल्यवान थाती है। सीएम साय ने आगे लिखा, ‘हमारी सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। हमारी नीतियां जमीन पर दिखे, यही करने की अपनी कोशिश रही है। सुशासन तिहार के दौरान मुझे शासन की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को देखने का अवसर मिला। जब मैंने स्वयं जाकर स्कूलों, अस्पतालों, आंगनबाड़ियों, राशन दुकानों, पीएम आवासों और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया, तो स्पष्ट रूप से समझ आया कि हमारी नीतियां किस प्रकार लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।