छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान परिवहन योजना का किया शुभारंभ, कॉलेज, विश्वविद्यालय के छात्र, छात्राओं को लाभ

KNEWSDESK-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को निवास कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना की शुरुआत की। इस योजना में छात्र छात्राओं को निशुल्क घर से कॉलेज आने -जाने की सुविधा दी गई है। सीएम ने इस योजना का ऐलान किया। इससे कॉलेज और विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना पर लगभग 110 करोड़ रुपए खर्चा आएगा। इसमें से आधा भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत शासकीय कॉलेजों और राजकीय विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले 1 लाख से अधिक नियमित विद्यार्थियों को इससे लाभ होगा। इस योजना पर लगभग 110 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसमें से आधा भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा एवं आधा व्यय बस संचालकों द्वारा छूट के तौर पर वहन किया जाएगा। विगत पांच वर्षो के दौरान हमने प्राइमरी स्कूलों से लेकर महाविद्यालयों तक उत्कृष्ट शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि  मैंने आप लोगों से वादा किया था कि कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आने – जाने के लिए शासन की ओर से निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी उसी वादे के तहत आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।

मितान परिवहन योजना

छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र वेबसाइट पर कॉलेज लॉग इन कर सभी विवरणों की जांच के बाद आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करेगा। अपना बस पास डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं|

About Post Author