रायपुर के भीड़ में घंटों फसी रही एम्बुलेंस, मरीज की हालत गंभीर…. यहां पढ़ें पूरी खबर.

छत्तीसगढ़ की राजधानी में आए दिन एम्बुलेंस रास्ते की जड़ों जहद करती नजर आती हैं कई बार राजधानी के भीड़ के चलते मरीज की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो जाती है , इसकी मुख्या वजह राजधानी की अनियंत्रित भीड़ है, आज k न्यूज के कैमरा में एक ऐसे तस्वीर कैद हूई, तस्वीर में साफ देखा जा सकता है की कैसे एक एम्बुलेंस भीड़ में फसी हुई है यह तस्वीर राजधानी के फाफाडीह इलाके की है जहा भीड़ के चलते एम्बुलेंस कई समय तक कछुए की चाल चलती रही ।

 

 

हर दिन घंटों लगता है जाम

 

रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही रोड पर फाफाडीह में  रेल्वे फाटक है अगर इस फाटक से एक ट्रेन गुजार रही है तो लोग पहले से ये अंदेशा लगा लेते है की अब लंबा समय यही इंतजार करना पड़ेगा , क्युकी रायपुर को बिलासपुर की ओर ले जाने वाली ये प्रमुख सड़क है जहा दिन भर में सड़कों लोग आना जाना करते है लेकिन सिस्टीम की बदहाली के चलते यहां न तो फ्लाईओवर है ना ही

एंबुलेंस में गंभीर मरीज था मौजुद

 

एंबुलेंस एक निजी अस्पताल की है एंबुलेंस के अंदर गंभीर बीमार महिला थी और उसका  अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी था लेकीन कई बार बार सायरन बजाने के बाद भी लोगो ने एंबुलेंस को साइड नही दिया, हालाकि ड्राइवर की सूज बुझ ने महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया ।

 

लोग भी है लापरवाह

 

ये तो हो गई सड़क की बात, अब लोगो की बात कर लेते है

 

राजधानी में कई लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी भूल बैठे है हमारी सामाजिक जिम्मेदारी कहती है की अगर कोई एंबुलेंस पासिंग मांग रहा है तो उसे पासिंग दिया जाए । ताकि मरीज समय से अस्पताल पहुंच कर इलाज करवा सके, लेकिन लोगो को दूसरे के जान की कोई फिकर नही है इसका उद्धरण आज फाफाडीह में देखने मिला ।

About Post Author