छत्तीसगढ़: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर चल रही आईटी की छापेमारी का आज चौथा दिन, वर्तमान सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो ने किया रिएक्ट

रिपोर्ट- विकास गुप्ता 

KNEWS DESK- आईटी की टीम के द्वारा पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर आज चौथे दिन भी छापेमारी जारी है| सूत्रों के अनुसार, अमरजीत भगत के निवास अंबिकापुर से लगभग 27 लाख रुपए नगद, 308 ग्राम सोना व चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं|

मंत्री के करीबी निज सहायक फ्रैंकलिन टोप्पो व करीबी इंजीनियर प्रमोद टोप्पो से भी पूछताछ की जा रही है| करीबी एस आई रूपेश नारंग के निवास से जांच कर आई टी की टीम लौटी, पूर्व मंत्री के बंगले से लेकर उनके करीबियों के ठिकाने पर पुलिस का कड़ा पहरा है और इस रेड को देखते हुए के न्यूज के सवांददाता विकास गुप्ता ने वर्तमान सीतापुर बीजेपी विधायक राम कुमार टोप्पो से ख़ास बातचीत की| उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार से खड़ी इमारत का खात्मा होने वाला है| साथ ही ये भी बताया कि वे लोग पहले से ही सतर्क हो गये थे

कांग्रेस के समर्थकों का कहना है कि ये आईटी की रेड जो पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर पड़ी है, वो पूरी तरह से राजनीतिक साजिश दिख रही है। रेड के जरिए बीजेपी पार्टी कांग्रेस की छवि ख़राब कर रही है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लाभ मिले लेकिन वर्तमान सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो ने इस बात को नकारते हुए बताया कि यह छापेमारी भ्रष्टाचारी के ऊपर पड़ रही है ना की कांग्रेस के नेताओं के ऊपर|

About Post Author