छत्तीसगढ़ : धमका कर इलेक्ट्रॉनिक दुकान को जलाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

रिपोर्ट: लाला उपाध्याय 

सक्ति- छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में थाना डभरा क्षेत्र के ग्राम तेंदुमुड़ी नायकटाड़ा का मामला है| ग्राम बासीन के विजय जाटवर पिता हनुमान प्रसाद जाटवर, तेंदुमुड़ी नायकताडा में दुकान को किराए में लेकर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक एवं रिपेयरिंग करने का काम करता है| 14 फरवरी 2024 को जवाहर के छोटे भाई ने ‘नाग्रेन्द्र सारस्वत मुझे किराया नहीं देते हैं, मेरे बड़े भाई को देते हैं” ये कहकर हाथ में तलवार एवं पानी की बोतल में पेट्रोल, जेब में माचिस लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए, स्टोर रूम में रखे सामान पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया|

प्रार्थी के लिखित आवेदन के आधार पर थाना डभरा आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिस पर डभरा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 506, 436, भादवि 25, 27, आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर जांच शुरू की गई| पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी नाग्रेन्द्र सारस्वत को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार तलवार, जिसकी लम्बाई 3 फिट एवं एक पेट्रोल की गंध युक्त बोतल और एक माचिस का डिब्बा जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया|

About Post Author