छत्तीसगढ़ : चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:विकास गुप्ता

अंबिकापुर/सरगुजा- प्रार्थी परमेश्वर दास साकिन केशवपुर, मणीपुर द्वारा थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 8/02/24 को प्रार्थी अपने घर में खाना खाकर सो गया था, अगले दिन उठने के बाद घर में रखा पेटी खोजने पर नहीं मिला, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, उसमें 5000 रुपये नगद की चोरी होने की शिकायत पर थाना मणीपुर में आरोपियों के खिलाफ क्रमांक 35/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया|

इसके बाद विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, मामले में प्रार्थी का पुत्र शंका के दायरे में था| मामले के संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) कनक दास उम्र 30 वर्ष साकिन केशवपुर मणीपुर (02) मनलाल दास उम्र 35 वर्ष साकिन परसा कोतवाली बताया गया| आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पता चला कि माता पिता से वाद विवाद होने पर घर से चोरी की घटना कारित की गई थी| आरोपियों के कब्जे से 4000 रुपये नगद जब्त किये गये हैं|

सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना मणीपुर से प्रधान आरक्षक महेश्वर सिंह, आरक्षक अशोक राजवाड़े, घनश्याम राजवाड़े, सैनिक अनिल सोनी शामिल रहे।

About Post Author