आदित्य नारायण के कॉन्सर्ट में हुई बदसलूकी पर फैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘बिना वजह फेंका मेरा फोन’

KNEWS DESK – बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण हाल ही में अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैन्स के साथ बदसलूकी करते नजर आये थे| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ| वीडियो में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर आग बबूला होते नजर आए हैं, उन्होंने एक फैन के हाथ पर माइक मारा फिर उसका फोन छीनकर दूर फेंक दिया| आदित्य का ये बर्ताव फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, और यूजर्स ने सिंगर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया| वहीं अब सिंगर के फैन ने इसपर अपना रिएक्शन शेयर किया है|

Aditya Narayan viral video: Aditya Narayan lashes out at fan during  concert, throws his phone away in crowd; video goes viral - The Economic  Times

फैन ने अपने साथ हुई बदसलूकी पर शेयर किया रिएक्शन 

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान जिस फैन के साथ बदसलूकी हुई थी वो रुंगटा कॉलेज के बीएससी में तीसरे साल का स्टूडेंट है| कॉन्सर्ट के बारे में बात करते हुए स्टूडेंट ने कहा कि आदित्य की सिंगिंग का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था| और मैं स्टेज के एकदम सामने खड़ा हुआ था| आदित्य सर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे| इस दौरान वो कई फैन्स के फोन लेकर उन्हें सेल्फी दे रहे थे| मैं स्टेज के पास था, तो सोचा मैं भी सेल्फी ले लू इसलिए मैंने उन्हें अपना फोन दे दिया| लेकिन उन्होंने बिना वजह मेरे हाथ पर माइक मारा और मेरा फोन फेंक दिया|

स्टूडेंट ने कहा- ‘कोई शिकायत नहीं करना चाहता’ 

आदित्य सर कई सारे फैन्स के साथ सेल्फी ले रहे थे| तो मैंने सोचा मैं भी सेल्फी ले लू| अपनी बात कहते हुए स्टूडेंट ने बताया मुझे किसी ने नहीं मारा| मैंने बस सेल्फी लेने के लिए अपना फोन उन्हें दिया था पर उन्होंने फेंक दिया| हालांकि मेरा फोन फेंकने के बाद भी वो कई लोगों को सेल्फी दे रहे थे| मुझे नहीं पता कि उस वक़्त उनका मूड कैसा था| लेकिन अब मैं इसपर कोई शिकायत नहीं करना चाहता |

शो के इवेंट मैनेजर ने कहा 

इवेंट मैनेजर ने कहा कि आदित्य नारायण जिन लड़कों पर भड़के थे, वो बार- बार उन्हें परेशान कर रहे थे| फिर सिंगर को गुस्सा आ गया और उन्होंने उनके साथ बदसलूकी कर दी| उन्होंने बताया कि वो लड़का कॉलेज का नहीं था, कहीं बाहर से आया था| वो लगातार सिंगर के पैर खींच रहा था और परेशान कर रहा था| उस लड़के ने कई बार अपना फोन आदित्य के पैरों पर मारा था|

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : अवैध रूप से कोयले का भण्डारण कर ईंट भट्ठा में खपाने का मामला, पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

About Post Author