रिपोर्ट:फिरत दास महंत
पाली/कोरबा- भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिला के पूर्व महामंत्री शिव चौहान ने पाली ब्लॉक के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर में उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया| साथ ही पाली महोत्सव में अपनी गरिमामयी में उपस्थिति हेतु आग्रह किया| सीएम साय ने समस्याओं के यथोचित निराकरण और व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद पाली महोत्सव में आने का भरोसा दिलाया|
भाजपा पूर्व महामंत्री शिव चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में आवास स्वीकृत होने पर खुशी जताते हुए आवास निर्माण की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए शासन द्वारा वर्तमान में ईंट भट्ठे और रेत उत्खनन को लेकर कार्रवाई की जानकारी देते हुए, उन्होंने बताया कि आवास निर्माण हेतु ईंट और रेत, गिट्टी की प्रमुख आवश्यकता होती है लेकिन पाली अथवा कई क्षेत्र में रेत घाट आवंटन नहीं होने के कारण क्षेत्र के पंचायत को उनके क्षेत्र के नदी नालों से निर्धारित रेत में शुल्क लेकर रेत परिवहन की अनुज्ञा प्रदान करने की मांग की|
साथ ही कहा कि इससे पंचायत की आय बढ़ेगी, वहीं हितग्राही भी परेशान नहीं होंगे और उन्हें कम दामों पर किफायती दर पर रेत प्राप्त होगा| ग्रामीण जहां आवास निर्माण कर रहा है| उसके आसपास की बंजर जमीन पर आवास निर्माण हेतु लाल ईंट बना रहा है| उन पर कार्रवाई से रोका जाए ताकि आवास के आसपास ईंट बनने से ढुलाई खर्च बचेगा साथ ही महंगी ईंटों से राहत मिलेगी।
चौहान ने प्रदेश में संचालित सभी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में शासन की मध्यान भोजन योजना लागू करने की भी मांग रखी। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं व मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना और उन पर त्वरित कार्रवाई, समस्याओं के निराकृत करने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में चौहान के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान सिंह राजपाल, प्रयाग नारायण सिंह, ओमप्रकाश जगत, रघु राज सिंह, विपिन कश्यप, देवीलाल साहू, बृजेश यादव आदि अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। पूर्व विधायक रामदयाल उइके के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं को विधानसभा प्रवेश एवं सीएम साय से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।