KNEWS DESK- जिले के सुदूर क्षेत्रों में आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट (एएमएमयू) सेवा की शुरूआत हो गई है। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने मेडिकल कॉलेज परिसर आयुष विंग में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और विस्तार के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट काफी मददगार होगा। दरअसल, अंचल में आज भी आयुर्वेदिक दवाइयों पर लोग भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कोशिश करें कि सभी ग्राम पंचायतों में रोस्टर बनाकर मोबाइल यूनिट पहुंचे न केवल शिविर लगाएं बल्कि आयुर्वेद के बारे में भी लोगों को जागरूक करें।
आयुष विभाग महासमुंद संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देश पर राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत, कलेक्टर प्रभात मलिक एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. चंद्राकर ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर आयुष विभाग द्वारा सुदूर अंचलों में स्थित ऐसे गांवों का शिविर के लिए चयन किया गया है जहां जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है। एक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता है। ऐसे जगहों में विभाग द्वारा जीवन शैली जन्य रोग मधुमेह, उच्चरक्त, पक्षाघात, चर्मरोग, स्त्रीरोग, मौसमी बीमारियां एवं कुपोषण एनीमिया, गर्भावस्था, जरारोग आदि से संबंधित परामर्श उपचार, औषधि वितरण किया जाएगा विभाग द्वारा शिविर में तत्काल निदान हेतु ब्लड प्रेशर, रेपिड मलेरिया टेस्ट, ब्लड शुगर, प्रेगनेंसी टेस्ट आदि जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर आयुष विभाग के चिकित्सक एवं मोबाईल मेडिक यूनिट के स्टाफ मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों की लड़ाई, धर्म परिवर्तन तक आई !