रिपोर्ट:विकास गुप्ता
सरगुजा- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, जिले के सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ आज दो सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इन्हें 4500 मिल रहे हैं। मानदेय को बढ़ाते हुए इन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग है। उन्होंने कहा कि आज के महंगाई के दौर में 4500 रुपए में घर नहीं चलता है। आर्थिक संकट से जूझ रहे इन आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो पूरे प्रदेश में एकजुट होकर वे लोकसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ अपनी ताकत को दिखाएंगे।