पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के घर पहुंची सीबीआई, 2016 स्टिंग मामले को लेकर दिया नोटिस

उत्तराखंड-  साल 2016 में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के घर पहुंची सीबीआई की टीम उस वक्त हरीश रावत के घर पहुंची जब वह अपने कुछ साथियों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे। उसी दौरान सीबीआई की टीम भी उनके घर पहुंची उनकी अनुपस्थिती में सीबीआई ने घर पर नोटिस छोड़ दिया लेकिन शाम को हरीश रावत ने घर पहुंचकर खुद सीबीआई की टीम को बुलाया। सीबीआई की टीम साल 2016 में एक स्टिंग मामले को लेकर हरीश रावत के घर पहुंची थी।

साल 2016 में हुए एक स्टिंग मामले में जांच को पहुंची सीबीआई

साल 2016 में अपनी सरकार को बचाने को लेकर विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में हरीश रावत का स्टिंग किया गया था। इस स्टिंग के वायरल होने का बहुत बड़ा खामियाजा हरीश रावत सरकार को भुगतना पड़ा, और सरकार गिर गयी। एक और स्टिंग में हरक सिंह रावत और मदन सिंह बिष्ट का भी किया गया था। सीबीआई ने इन्हें भी नोटिस थमाया है। इसमें सीबीआई वॉइस सैंपल की जांच करेगी। नोटिस मिलने के बाद हरीश रावत ने सत्यमेव जयते का उद्घोष किया और कहा कि जांच एजेंसी उनका जितना उत्पीड़न करना चाहती है, वह उसे झेलने को तैयार हैं। कहा कि स्टिंग मामले में पहले ही जनता उनको सबक सिखा चुकी है और उसका खामियाजा भी वह भुगत चुके हैं।

About Post Author