उत्तराखंड,देहरादून : उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का डबल इंजन व राजधानी देहरादून में ट्रिपल इंजन पूरी तरह से फ्रीज हो गया। जिसके कारण राज्य व राजधानी की जनता बेहाल है इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में डबल इंजन व आने वाले दिनों में ट्रिपल इंजन जनता बदल देगी। यह बात आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों व वार्ड के प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महानगर कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि दस वर्षों में उत्तराखंड की जनता ने दिल खोल कर भाजपा का साथ दिया और 2014 व 2019 में लोकसभा की पांचों सीटें व 2017 व 2022 में भाजपा की राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकारें बना कर भाजपा का डबल इंजन का नारा साकार किया व 2018 में भाजपा को स्थानीय निकाय में जीता कर नीचे से लेकर ऊपर तक सारा निज़ाम उनको सौंप दिया, किंतु उसके बदले भाजपा की सरकारों ने जैसा व्यवहार जनता के साथ किया उसके लिए जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी। धस्माना ने कहा कि दस वर्षों बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर पहुंच गई और राज्य के बेरोजगारों के साथ सबसे बड़ा धोखा यह हुआ कि भाजपा से जुड़े नेताओं के द्वारा राज्य में अब तक का सबसे बड़ा भर्ती घोटाले को अंजाम दिया। धस्माना ने कहा कि भाजपा राज्य में रोजगार के नाम पर केवल युवाओं को गुमराह किया गया कभी उद्योगों में पूंजी निवेश के लिए बड़े बड़े आयोजन कर के तो कभी स्टार्टअप स्टैंडअप जैसी पिटी हुई योजनाओं का ढिंढोरा पीट कर। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार का सबसे बड़ा ज़रिया सेना भर्ती था लेकिन मोदी सरकार ने विनाशकारी अग्निवीर योजना लाकर भी कुठाराघात किया, जिसके कारण आज पूरे राज्य के युवा वर्ग में भाजपा के खिलाफ भयंकर आक्रोश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह तय कर चुकी है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निपथ योजना को बंद कर पहले की भर्ती प्रणाली दोबारा लागू की जाएगी। धस्माना ने कैंट कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनावों में टिहरी लोकसभा के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को बड़े अंतर से जिताने का आह्वान किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि आगामी चुनावों में महानगर कांग्रेस शहर के हर घर का दरवाजा खटखटाएगी व कांग्रेस की पांच गारंटियों को जंन जंन तक पहुंचा कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 7 अप्रैल को जोत सिंह गुनसोला कैंट विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों में जंन संपर्क व जन सभाएं करेंगे।