हमीरपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की ली जानकारी

रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश – हमीरपुर जिले पहुंचे सूबे के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पार्टी को और भी मजबूत बनाने का मंत्र दिया| इसके साथ ही जिले के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति के बारे जानकारी ली।

आपको बता दें कि देर शाम हमीरपुर पहुंचे प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि निषाद पार्टी कोई अलग पार्टी नहीं है, हम लोग एनडीए के पार्ट है और चुनाव एनडीए लड़ता है और भारतीय जनता पार्टी की पहले से प्रमुखता रही हैं कि जिस सीट पर जो पार्टी लड़ी है उस पर वो पार्टी आगे भी लड़ेगी| जाति देखकर इनकाउंटर किये जाने आरोपो के सवाल पर बोले कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है अपराधी गोली चलाता है तो भी जाति देखकर नहीं चलाता है| मैं तो राजनेताओं से यही कहूंगा कि इस प्रकार की बयान बाजी से बचे| ऐसे में अपराधियों का मनोबल और अपराध बढ़ता है इसलिए अपराधियों का संरक्षण और राजनीतिकरण न करें तो उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन जायेगा|

वहीं होटल और रेस्तरां में नाम लिखे जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट के सवाल में गोल मोल जवाब देते हुए कहा कि छोटा आदमी रेहड़ी लगाता है ठेला लगाता है इन लोगों ने गरीबों को कभी देखा नहीं हम लोग ठेला वाले को बिना किसी गारन्टी के 10 हजार रुपये दे रहे है| जब उसके पास आधार कार्ड होगा, नाम लिखा होगा तभी तो वो लाभ पायेगा| ये लोग नहीं चाहते कि गरीब को लाभ हो बस उनका झंडा उठाता रहे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.