मंत्रिमंडल का विस्तार, फेरबदल के कयास ?

उत्तराखंड, उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले धामी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। दअरसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की…मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच हुई इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है..

बता दें कि, हाल ही में सीएम पुष्कर सिंह धामी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी….इन मुलाकातों के बाद से ही चर्चाएं चल रही हैं कि कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है….बता दें कि धामी कैबिनेट में चार पद खाली चल रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो मंत्रियों को हटाने की भी तैयारी है….वहीं राज्य में चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा दावा किया है हरीश रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे वैसे ही उनकी सरकार गिर जाएगी…

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले धामी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। दअरसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की…मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच हुई इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है..

बता दें कि, हाल ही में सीएम पुष्कर सिंह धामी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी….इन मुलाकातों के बाद से ही चर्चाएं चल रही हैं कि कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है….बता दें कि धामी 2.0 सरकार के गठन के बाद से ही मंत्रिमंडल में तीन पद खाली चल रहे हैं. तो वहीं, परिवहन मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद एक और मंत्रिमंडल का पद खाली हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो मंत्रियों को हटाने की भी तैयारी है….माना जा रहा है कि चार नए चहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही दो पद फिर खाली रखे जा सकते हैं.

वहीं राज्य में चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा दावा किया है हरीश रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे वैसे ही उनकी सरकार गिर जाएगी….हरीश रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने अब तक समझदारी से सरकार चलाई है इसीलिए उन्होंने मंत्रिमंडल में तीन पदों को अब तक खाली रखा_ आपको बता दें कि भाजपा सरकार की 2022 विधानसभा चुनाव में हुई प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल विस्तार में केवल आठ मंत्रियों को ही जगह दी थी और तीन पद खाली थे लेकिन हाल ही में परिवहन मंत्री चंदन रामदास के आकस्मिक निधन के बाद धामी कैबिनेट में चार मंत्री पद अभी भी खाली हैं वहीं भाजपा ने हरीश रावत के इस बयान जमकर आलोचना की है

 

 कुल मिलाकर राज्य में धामी कैबिनेट के विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई है। सवाल ये है कि क्या बीजेपी चुनावी साल में मंत्रिमंडल का विस्तार कर पाएगी,,,,क्या भाजपा पार्टी के भीतर चल रही नाराजगी की वजह से ही कैबिनेट का विस्तार नहीं कर रही है। क्या हरीश रावत का बयान भाजपा के भीतर किसी बड़े ज्वालामुखी के फटने का अंदेशा तो नहीं कर रहा   

About Post Author