KNEWS DESK- अतीक अहमद के दो नाबालिग बच्चों की कस्टडी से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने निपटारा कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अतीक की बहन शाहीन ने बाल सुधार गृह में रह रहे दोनों बच्चों की कस्टडी मांगते हुए याचिका दाखिल की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। यूपी सरकार ने कोर्ट को बताया कि दोनों बच्चों को कल ही सुधार गृह से निकाल कर शाहीन को सौंप दिया गया है।
हटवा गांव में रहती हैं शाहीन
माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे अब अपनी बुआ के पास ही रहेंगे और अतीक की बहन शाहीन हटवा गांव में रहती हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि अतीक की बहन हटवा गांव में रहती हैं और उन्होंने अतीक के दोनों बेटों का पालन पोषण करने का जिम्मा लेते हुए उन्हें अपने सुपुर्द करने का प्रार्थना पत्र दिया था।
ये भी पढ़ें- भारतीय ओपनर शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें कब खेलेंगे वर्ल्ड कप में पहला मैच?
कब से बंद हैं अतीक के बेटे
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक के दोनों बेटों को पुलिस ने बाल सुधार गृह में दाखिल किया था जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने धूमनगंज पुलिस से आख्या मांगी थी। उन्होंने बताया कि धूमनगंज थाने की पुलिस ने अपनी आख्या में बताया था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक का पूरा परिवार फरार हो गया था और दोनों बच्चे चकिया में लावारिस हालत में मिले थे। सुरक्षा को देखते हुए अतीक के दोनों बेटों को बाल गृह में दाखिल किया गया था।
15 अप्रैल को अतीक अहमद की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब अतीक पुलिस कस्टडी में सरकारी अस्पताल में अपना मेडिकल कराने पहुंचा था। इस दौरान उसके साथ उसका भाई अशरफ भी था। मीडिया कर्मियों के भेष में आए हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग कर अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद हमलावरों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था।
ये भी पढ़ें- मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखने में रही नाकामयाब, फिल्म के फ्लॉप होने पर अक्षय ने दिया ऐसा रिएक्शन